मेघालय राशन कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखे without मोबाइल

Meghalaya Ration Card List Online Kaise Dekhe 2023: अभी हाल में हमने अपनी वेबसाइट onlinerationcard.in पे मेघालय राशन कार्ड लिस्ट में मोबाइल से अपना नाम कैसे देखे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी जहाँ हमारे कई रीडर्स ऐसे थे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं था और जिस कारन वह मोबाइल में app डाउनलोड नहीं कर सकते और इसी वजह से मेघालय राशन कार्ड सूची नहीं देख सके जिससे वे लोग ये नहीं देख पाए की आन्ध्र प्रदेश राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़ा है या नहीं | यदि आप भी जानना चाहते है की राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे तो हमारा यह लेख अवश्य पढ़े “मेघालय राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम कैसे जोडे” खेर हम इस पेज पर केवल इस बात के बारे में चर्चा करेंगे की आप बिना मोबाइल के Meghalaya Ration Card सूचि कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या मेघालय राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देख सकते हैं |

मेघालय की राशन कार्ड सूची में अपना नाम देखने के लिए आपको इन्टरनेट और कंप्यूटर / लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन चाहिए होगा और यदि आपके पास ये सब है तो आप आसानी से अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं उसके लिए आपको केवल कुछ आसन से चरण follow करने होंगे जो निचे दिए गए हैं |

मेघालय राशन कार्ड लिस्ट (सूची) में अपना नाम कैसे देखे

चरण 1: राशन कार्ड सूचि में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले मेघालय खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करे जिसका लिंक यहाँ दिया गया है : http://164.100.128.97/MEGHALAYA_PDS/

चरण 2: यहाँ मेघालय के सभी डिस्ट्रिक्ट के नाम आपके सामने खुल चुके हैं तो आपको यहाँ अपने डिस्ट्रिक्ट पर क्लिक करना होगा आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक के द्वारा भी अपने डिस्ट्रिक्ट पे क्लिक कर सकते हैं |

S.No. District Name
1 East Garo Hills
2 East Jaintia Hills
3 East Khasi Hills
4 North Garo Hills
5 Ribhoi
6 South Garo Hills
7 South West Garo Hills
8 South West Khasi Hills
9 West Garo Hills
10 West Jaintia Hills
11 West Khasi Hills

चरण 3: डिस्ट्रिक्ट नाम पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी तहसील पर क्लिक करना होगा

चरण 4: तहसील पर क्लिक करने के बाद आपके सामने FPS की लिस्ट खुल चुकी है आप यहाँ से अपने FPS पर क्लिक करें |

चरण 5: FPS पर क्लिक करने के बाद अब गाँव के नाम आ रहे होंगे अब आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है |

चरण 6: Village नाम पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी राशन कार्ड की लिस्ट खुल चुकी होगी आप यहाँ से अपने राशन कार्ड को पहचान के Unique RC ID लिंक पर क्लिक करें |

चरण 7: Unique RC ID पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड की पूरी डिटेल आ जायेगी उसमे आप अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम देख सकते हैं और इसका प्रिंट भी निकल सकते हैं |

चरण 8: उम्मीद है की  की आपको हमारा ये प्रयास अच्छा लगा होगा अगर आपके मन में मेघालय राशन कार्ड से सम्बंधित कोई सुझाव या सवाल है तो हमें निचे comment box में बताये और हाँ इसे शेयर करना न भूले |

मेघालय में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

मेघालय में नए राशन कार्ड के लिए online कैसे अप्लाई करे 

मेघालय में नए राशन कार्ड के लिए offline कैसे अप्लाई करे