हरियाणा राशन कार्ड सूची में अपना नाम मोबाइल से कैसे चेक करें {2022}

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे चेक करे मोबाइल के द्वारा – जैसा की हम सभी जानते हैं की आज का युग तकनीक का युग है और लगभग हर गाँव घर में किसी न किसी के पास स्मार्ट फ़ोन, एंड्राइड फ़ोन या टच स्क्रीन फ़ोन उपलब्ध है जिसके द्वारा हम बहुत से जरुरी काम घर बैठे ही पुरे कर सकते हैं इसी क्रम में आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार मोबाइल से हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

हरियाणा सरकार का खाद्य विभाग प्रत्येक परिवार को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर विभिन्न प्रकार के राशन कार्ड करता है और इसके द्वारा आप खाद्य सामग्री जैसे की गेहूं, चावल, चीनी और मिट्टी का तेल बाजार मूल्य से कम दामों में प्राप्त कर सकते हैं। राशन कार्ड में परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर आपको राशन प्राप्त होता है। बहुत सारे लोग राशन कार्ड को निवास स्‍थान का प्रमाणपत्र, अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए, बैंक में खाता खुलवाने के लिए तो आप पहचान के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड की फोटो कॉपी का प्रयोग करते हैं।

अगर आपने राशन कार्ड में परिवार के किसी सदस्य का नाम जुड़वाया है या हटवाया है या फिर आपने हरियाणा राशनकार्ड अप्लाई करा है और जानना चाहते हैं की Haryana Ration Card List में आपक नाम है या नहीं तो आप आसानी से अपने मोबाइल से देख सकते हैं जिसके लिए आपको निचे बताये हुए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है :-

हरियाणा में मोबाइल से राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे चेक करें

Haryana Ration Card List by Mobile

यहाँ बताया हुआ तरीका केवल तभी काम करेगा जब आपके पास या परिवार में किसी सदस्य के पास स्मार्ट या एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन हो उसके बाद आप निचे बताये हुए चरणों को फॉलो करे और अपने राशन कार्ड पूरी जानकारी प्राप्त करें। अगर आपके पास मोबाइल नहीं और आप किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पर राशन कार्ड सूचि देखना चाहते हैं तो हमारा यह लेक पढ़े हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में ऑनलाइन नाम कैसे देखे ?|

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाना है और वहां आपको आपको Haryana Ration Card List सर्च करना है।

2. हो सकता है आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन आ जाए तो कंफ्यूज न हो हमने आपके सहायता के लिए अप्प एप्प का लिंक यहाँ दिया है जिसे आप डायरेक्ट यहाँ क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोडApp |

3. एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करे आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन होगा |

haryana ration card app home page

4. यहाँ आपको सबसे पहले ऑप्शन “राशन कार्ड का विवरण” लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. आपके सामने हरियाणा राज्य के सभी जिलों के लिस्ट ओपन हो जायेगी यहाँ से अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।

6. अब आप यहाँ आसानी से अपने नाम के राशन कार्ड को ढूंढ सकते हैं जैसे ही आपको आपका नाम दिख जाता है आपको “VIEW” बटन पर क्लिक करना होगा।

7. AFSO के नाम पर क्लिक करने के बाद सभी FPS OWNER के नाम और ID ओपन हो जायेगी जैसे ही आप इस्पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने सभी राशन कार्ड धारको की लिस्ट ओपन हो जायेगी।

8. “VIEW” बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके राशन कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी जिसमे परिवार के मुखिया का नाम और साथ ही साथ परिवार के कितने सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जुड़ा है सब जाएगा |

यहाँ पर आपको राशन कार्ड धारक का नाम, किस तरह का राशन कार्ड है, राशन कार्ड में परिवार के कितने सदस्यों का नाम सामिल है, राशन कार्ड का नंबर क्या है और किस आधार पर राशन कार्ड धारक को राशन कार्ड जारी किया गया है, आदि की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी, और अब आगे की कार्यवाही अपनी जरुरत के अनुसार कर सकते हैं।

इस तरह से आप अपना नाम मोबाइल से हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं। यदि आपको अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड की सूची में चेक करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा हो। तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं।

7 comments

  1. Mera Ration.Card purana hai vo 6 digit ka number h jo vo invalied bata raha h pls kese chek krna h es ko

  2. Nahi hota hai karke ke dhekha tha aap aasan tarika batado please thank you itna batane ka lie

  3. Dear sir
    I am stay in Haryana gurugram contact number 9654993745 please sir I am belong to poor family. Please help me my old ration card was delete name
    Very thankful

Comments are closed.