आज के युग को हम Internet का युग कह सकते है| आज कल दुनिया के लगभग सभी काम Internet की मदद से ही हो रहे है| यह भारत में भी बहुत तेजी से विकसीत हो रहा है| हमारे लगभग सभी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन ही बनाये जाते है, और ऑनलाइन ही डाउनलोड भी किये जाते है| आज में आपको यहाँ झारखण्ड में मोबाइल से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें, के बारे में बताने जा रहा हूँ|
सबसे बहले तो मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अभी तक ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने का कोई भी परोसेस शुरू नहीं किया गया है, हो सकता है आगे भविष्य में ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा शुरू कर दिए जाये| लेकिन अभी हम ओरिजनल राशन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते है| हम ओरिजिनल राशन कार्ड तो डाउनलोड नहीं कर सकते है लेकिन डुप्लिकेट राशन कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है, इस डुप्लीकेट राशन कार्ड का हम कही पर भी उपयोग कर सकते है, इसके जरिये हम राशन कार्ड से होने वाले सभी काम बड़ी ही आसानी से करवा सकते है|
झारखण्ड में राशन कार्ड का उपयोग
राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है, इसीलिए इसकी आवश्यकता हमें बहुत सी जगह पर पड़ती है, जिनकी सूचि निचे दी हुई है।
1. राशन दुकान से खाद्य पदार्थ जिसमे गेहू, चावल, शक्कर तथा एलपीजी, केरोसेन खारिदने के लिए
2. बैंक अकाउंट खोलने के लिए
3. स्कूल-कॉलेज में
4. कोर्ट-कचेहरी में
5. मतदान कार्ड बनाने के लिए
6. Mobile Sim Card खरीदने के लिए
7. Passport बनाने के लिए
8. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए
9. LPG कनेक्शन के लिए
10. Life Insurance निकालने के लिए
11. सरकारी और निजी कार्यालयों में
हमारे देश में राशन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज की तरह ही है। हमारे देश में लगभग सभी लोगों के पास यह डॉक्यूमेंट निश्चित ही होता है।
झारखण्ड में मोबाइल से डुप्लीकेट राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
अपने राशन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी मोबाइल से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है, हमने निचे कुछ सरल उपाए बताए हे जिनकी मदद से आप आपना डुप्लीकेट राशन कार्ड झारखण्ड में आसानी से डाउनलोड कर सकते है.
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल के play store में search कीजिये ration card
2. उसके बाद आपको Ration card all states के नाम से एक app मिलेगा.
3. आपको उसे insttal कर लेना है और उसे ओपन कर लेना है.
4. अब उस app में आपको लगभग सभी राज्य के नाम दिखा दिए जायेगे उन में से आपको अपने राज्य पर क्लिक करना है.
5. उसके बाद आपको अपने जिले का नाम डालना होगा तहसील का नाम डालना होगा गाँव का नाम डालना होगा और आपका कोनसा राशन कार्ड है वो भी सेलेक्ट करना होगा.
6. उसके बाद आपके एरिया के सभी राशन कार्ड आपको दिखये जायेगे उन में से आपको अपना राशन कार्ड ढूढ़ना है.
7. अब अपने राशन कार्ड पर क्लिक करके उसे ओपन करें.
8. ओपन करने के बाद आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हो उसमे आपके राशन कार्ड का पूरा ब्यौरा दिखाया जायेगा|
इस तरीके से आप अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड झारखण्ड में डाउनलोड कर सकते है, अगर आपको अपना डुप्लीकेट राशन कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो आप हमे Comment Box के जरिए बता सकते है|
Hello
Such a great and informative article. Thanks for sharing